सोनीपत में रविवार सुबह हुई तेज बरसात ने कोट मोहल्ला क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ा दी। रविवार दोपहर 2 भेज प्राप्त जानकारी के अनुसार गली के बीच बने सीवरेज लाइन के एक मैनहाल की दीवार अचानक टूट गई। इसके साथ ही गली के नीचे की मिट्टी बह गई और पूरा हिस्सा खोखला होकर धंस गया। गली के ऊपर तो सीमेंटेड स्लैब बचा हुआ है। लेकिन नीचे 7 से 8 फीट गड्ढा बन चुका है अचानक हुए