खेड़ली फाटक में फायर सब स्टेशन का शुभारंभ, लव शर्मा ने किया उद्घाटन कोटा। खेड़ली फाटक पर आज फायर सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने कचरा ट्रांसफर स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दो दमकल वाहनों की पूजा अर्चना कर उन्हें रवाना किया। लव शर्मा ने बताया कि उन्होंने पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस फायर सब स्टेशन को श