6अक्टूबर सोमवार शाम 7बजे एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की एक बड़ी लापरवाही सामने आई। जोकि स्कूल बंद करते समय कक्षा चार के छात्र को क्लास के अंदर ही बंद कर अपने-अपने घर चले गए।छात्र चीखता और चिल्लाता रहा।उधर परिजनो के द्वारा अपने पुत्र की खोजबीन की जाने लगी।सूचना पुलिस को दी गई खोजबीन करते हुए पुलिस विद्यालय पहुंची जहां कक्षा के अंदर बन्द था।