माधव नगर थाना अंतर्गत झिंझरी चौकी क्षेत्र के पीरबाबा बाईपास रोड पर आज रविवार दोपहर 1:10 मिनट तेज रफ्तार ट्रक नव टक्कर मारदी। घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। युवक मोपेड से पिपरौध जाने निकला था जो दयाल हार्डवेयर में मजदूरी करता था।