छतरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बारी गांव के पास नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना के में एक गाय घायल हो गई स्थानीय सूत्रों के मुताबिक महोबा से छतरपुर जा रही अज्ञात बस ने रविवार शाम 5 बजे टक्कर मार दी जिससे गाय को अंदरूनी चोट आई थी घटना की जानकारी के बाद मौके पर गौसेवक पहुंचे और सड़क किनारे पड़ी गाय का इलाज किया मौके पर गौसेवकों की टीम मौजूद रही हैं !