गिरफ्तारशुधा अभियुक्तगण सुरेश कानव एवं अजय जाजोरिया नशे पत्ते की आदि हैं जो अपने शौक मौज व नशे के लिए दिन के समय आवासीय कॉलोनी में घूम के मकानो के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों की रेकी करते हैं एवं मौका पाकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं दोनों को पकड़ने में पुलिस थाना कांस्टेबल रमेश 7364 कांस्टेबल टेकचंद 11415 की विशेष भूमिका रही।