कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा भोटा द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत पाहलू के अन्तर्गत गॉव पाहलू में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित वित्तिय साक्षरता एवम डिजिटल लेन-देन के बारे में शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में शाखा प्रबंधक दौलत राम शर्मा व लोगो को बैंक की बचत एवं ऋण योजना के बारे में बताया गया।