उमरिया आज दिनांक 8 सितंबर समय करीब 7 बजे जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करकेली निवासी संजू बैगा सुजान बैगा नठ्ठू बैगा तेज अनियंत्रित बाइक चलाते हुए सड़क से जा रही अज्ञात फोर व्हीलर से जा टकराया जिससे तीनों को गंभीर चोट आई है जिला अस्पताल में तीनों को भर्ती का इलाज किया जा रहा है।बता ते यह तीनो उमरिया से घर करकेली जा रहे थे तभी यह एक्सीडेंट।