गढ़वा जिला के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के जमुआ उत्क्रमित उच्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक पर स्कूल के शिक्षक ने मारपीट का आरोप लगाते हुए DEO केशर रजा से शिकायत की है। गुरुवार को पीड़ित शिक्षक लालबहादुर ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्याप धनन्जय कुमार यादव ने बिना किसी आरोप पीटा और गड्ढे में धक्का दे दिया जिसे उनका कंधा में गंभीर चोट लगी है। जिको लेकर अपन