सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित उल्ल नदी के पुराने पुल पर पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा जमाए लोगों पर आखिरकार कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे राजस्व विभाग और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और कब्जे वाली जमीन की पैमाइश कर दी। टीम ने सरकारी जमीन पर बने मकानों की चारदीवारी व दीवारों पर लाल निशान लगाया है।