आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शहर में शांति, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाने के उद्देश्य से रतलाम शहर में मंगलवार को फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। फ्लैग मार्च हाट की चौकी से प्रारंभ होकर शहर सराय, नाहरपूरा, महलवाडा, मोचीपुरा, काजीपुरा, हकीमवाड़ा, होकर चार चक्की चौराहा पर समाप्त हुआ।