मुंगवानी थाना अंतर्गत भौती गाँव में खेत में दवा डालने को लेकर हुए विवाद में मुंगवानी थाने में शिकायत दर्ज करवाकर घर जा रहे ओमकार साहू और अंकित साहू का जलसा ढाबा के पास रास्ता रोक 8 से 10 लोगो ने मारपिट कर दी जिससे दोनो घायल हो गए वही उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा हैं।