इगलास। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का कहना है कि रविवार को शाम सात बजे वह पुष्पेन्द्र की ढकेल से भेलपुरी लेने गई थी। वहां पर शराब पीकर रिश्ते का चाचा बैठा हुआ था। युवती का आरोप है कि आरोपी गांव रिश्ते के चाचा ने उसके साथ अश्लील हरकत की तथा कहा कि मेरा भाई फौजी मैं तेरे ऊपर पैसा लुटाउंगा, ढकेल वाले ने इस घटना के दौरान कहा कि ऐसी हरकत मेरे सामने मत कर।