जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ सूर्या बोरस, APMC के निदेशक प्रेम नेगी ने बुधवार शाम करीबन 4 बजे के आसपास भावानगर मे नाथपा झूला व निगुलसरी समीप अवरुद्ध सड़क मे फंसे लोगों से मुलाक़ात की है।और सभी लोगों का हाल चाल जाना है।अवरुद्ध सड़क मे फंसे लोगों को किन्नौर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा मौके पर खाने पीने की व्यवस्था भी की है।