सूरौठ कस्बे के इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69 वीं जिला स्तरीय छात्र वर्ग माध्यमिक,/ उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता के 6 सितम्बर शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक कई टीमों के हाॅकी,हैडबाॅल, फुटबॉल के कई रोमांचक मुकाबले आयोजित हुए । इंदिरा गांधी संस्थान के निदेशक हृदेश मोहन शर्मा व प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी नरेन्द्र बाबा ने खेल खिलाया।