जावर थाना क्षेत्र के समरोल चौराहे पर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगाया। रोड के दोनों तरफ लगी लंबी-लंबे गाड़ियों की कतारे।क्षेत्र में 6 से आठ व्यक्तियों ने चारागाह भूमि पर 50 से 60 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसको लेकर पुर्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था। 3.30घंटे बाद उपखंड अधिकारी के आश्वासन पर जाम खोला गया।