तहसीलदार वैभव बैरागी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है यूरिया की 2 रैक पिपरिया रैक प्वाइंट पर लगी है जिससे पुनः सभी समितियों को दिए गए प्रोग्राम अनुसार सीधे प्रदाय के माध्यम से यूरिया खाद पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया है कि बनखेड़ी मार्केटिंग सोसायटी को 54 मैट्रिक टन यूरिया दे दिया गया है।