लोहार्गल में 24 कोसीय परिक्रमा का समापन शनिवार को सूर्य कुंड में अमावस्या पर होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। परिक्रमा का आयोजन गोगा नवमी को शुरू हुआ था और आज इसका समापन होगा। इस दौरान लोहार्गल में लक्खी मेले का आयोजन भी किया गया है, जिसमें प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।