कर्वी के इटरौर भीखमपुर गांव में बीते गुरुवार की दोपहर 12 बजे खेत में रुंधाई को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी दबंग ज्ञानी, उसकी पत्नी उसके पुत्र, और बहू ने मां बेटी सुनैना और अंजली के साथ मारपीट की है। वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और घायल सुनैना का आज शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे सोनेपुर जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।