जिला के गांव रंगा के निकट घग्गर के तटबंध मजबूत करते समय शनिवार को एक टै्रक्टर घग्गर नदी में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत से टै्रक्टर ट्राली व चालक को बाहर निकाल लिया है। लोगों की तत्परता से चालक की जान बच गई है। शनिवार शाम 6 बजे के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव रंगा के निकट ग्रामीण तटबंधों को मजबूत कर रहे थे।