कोतवाली पुलिस ने सामतपुर से 8 हजार की रेंजर सायकल चोरी करने वाले आरोपी पीर मोहम्मद उर्फ नाना (45) निवासी खोंगापानी, मनेन्द्रगढ़ (छ.ग.) को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर सायकल बरामद की। आरोपी ने अनूपपुर व मनेन्द्रगढ़ में कई चोरी की वारदात कबूली है। पुलिस ने सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाने की अपील की है।