कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरखेड़ी रोड से आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान रोहित उर्फ बिट्टू जाट के रूप में हुई है। वह अशोकनगर के मंदसौर मिल का रहने वाला है। उसकी उम्र 22 वर्ष है।