शामगढ़ के गायत्री मंदिर के सामने कृषि उपज मंडी के यहां पर एक पिकअप वाहन खड़ा हुआ था कि अचानक स्टार्ट हो गया,प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में एक व्यक्ति बैठा हुआ था।पिकअप स्टार्ट होने पर सामने खड़ी तीन बाइक पर जा घुसा,जिस कारण तीनों बाइक को काफी नुकसान हुआ यह तो गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।वाहनों को हुए नुकसान की भरपाई पिकअप वाहन मालिक करने की बात कही।