कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोलावंड के डोंगरीपारा में आज सोमवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा सामने आया, जहां तालाब में नहाने गई 25 वर्षीय युवती की डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान उर्मिला कोर्राम पिता बोडर कोर्राम, निवासी डोंगरीपारा गोलावंड के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे उर्मिला कोर्राम नहाने के लिए डोंगरीपारा में स्थित ...