निचलौल क्षेत्र के कई गांवों में जहरीले सांप निकलने से हड़कंप मच गया। मार्चहवा, बेलवा, निपानिया, हरदी, पाली, परगपुर, सिरौली और पिपरा गांव समेत ट्रैक्टर एजेंसी परिसर से कोबरा, धामिन व कोमन कैरेट सांप पकड़े गए। रेस्क्यू टीम के रामबचन साहनी, कुलदीप मौर्य, अभय पटवा व राजेश जी ने सभी सांपों को सुरक्षित माधवलिया जंगल में छोड़ा।