उतौली में कुएं में पानी भरने के दौरान सविता की बाल्टी कुएं में गिर गई थी । कुएं से बाल्टी निकालने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी युवक ने सविता को चाकू मार दिया । सविता को बचाने आई भाभी वंदना साकेत पर युवक ने सब्बल से हमला कर घायल कर दिया । बुधवार की दोपहर 3 बजे घायल नन्द भाभी की रिपोर्ट पर पुलिस पहले मेडिकल कराया और हमवार की तलाश में जुट गई है ।