थाना उत्तर क्षेत्र रहना रोड नाले के किनारे शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एक पेड़ सड़क पर टूटा पड़ा देखा गया, जो संभवत फिरोजाबाद ब्लॉक की दीवार से सटा लगा था संभावना जतायी गयी शायद बरसात से गिरा हो, हालांकि कुछ लोग मौजूद थे जो बाकायदा आरा मशीन आदि से उसे काट रहे थे इस बारे मे यह जानकारी नहीं हो सकी कि वह वाकई वन विभाग से थे या और।