सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुरुग्राम साइबर सिटी में कुछ युवक लग्जरी गाड़ियों के साथ पंजाबी और हरियाणवी गानों पर सड़क पर डांस कर रहे हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों और गाड़ियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. SCORPION गुरुग्राम में इससे पहले भी स्टंटबाजी के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें युवक सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.