अटेर के बोरेश्वर धाम मंदिर पर आज शुक्रवार के रोग सुबह 10:00 बजे से मोर्चा का मेला लगकर तैयार हो गया था जिसमें भिंड जिले सहित बाहर के लोग मोर का विसर्जन करने के लिए पहुंचे जहां लोगों ने सबसे पहले बोरेश्वर धाम मंदिर पर बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए इसके उपरांत मेले में चाट पकौड़ी का आनंद लेने के बाद आए हुए लोगों ने मेला घुमा जहां पुलिस व्यवस्था भी दुरुस्त रही