टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से अमोडी सिप्टी वैकल्पिक मार्ग में यातायात सुचारू हो गया है। लेकिन सड़क सकरी होने सड़क में गड्ढे होने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है। चंपावत पुनावे, सिप्टी, सैंदर्क, मटेला, लफड़ा, स्यूली, कोटा, पाली, घुरचुम, चांदपुर, एडीशेरा, होते हुए अमोडी मेन रोड में पहुंचेंगे, वहां से टनकपुर और चंपावत को जा सकते हैं