दक्षिणी रामपुरी निवासी देशराज सिंह का परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गया था,बताया जा रहा है कि परिवार पीएम आवास योजना के तहत मकान बनवाने की मन्नत लेकर दरबार में पहुंचा था,लेकिन दर्शन से पहले ही वह एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। भूस्खलन की चपेट में आने से देशराज के दो मासूम पोते मौत के मुंह में समा गए। वहीं उसका बेटा, बहू और एक बच्ची घायल हो गए।