गुमला में विभिन्न आदिवासी और सामाजिक संगठनों ने सूर्यनारायण हांसदा के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने पालकोट रोड से टॉवर चौक तक कैंडल मार्च निकाला।देवेन्द्र लाल उरांव ने आरोप लगाया कि जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की बात करने वाले आदिवासी नेता को खनन माफिया और पुलिस ने मिलकर फर्जी एनकाउंटर में मार दिया।