राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार स्मृति न्यास, बालाघाट एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय व्यवसायी शाखा, प्रेमनगर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 22 अगस्त को आयुष्मान आरोग्य मंदिर ढीमरटोला बूढ़ी में निःशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दोपहर 3 बजे तक हृदय रोग, हड्डी रोग, नाक-कान-गला सहित अन्य जांचे की गई।