टुंडी प्रखंड के पश्चिमी टुंडी क्षेत्र जाताखुटी बालिका बिहार के समीप निर्माणाधीनi सड़क भारी बारिश में डायवर्सन बह कर ध्यस्त हो गया कई गांव से संपर्क टूट गया। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे बताया कि निर्माणादिन सड़क पर इस बरसात के मौसम में कई बार डायवर्सन बह गया है जिससे लोगों को आवागमन की काफी कठिनाई होती है ग्रामीणों ने सड़क...