डीएम जालौन राजेश पांडेय ने गुरुवार की दोपहर करीब 3:00 बजे कालपी के वार्ड नंबर 5 का निरीक्षण किया और यहां फूला देवी के मकान से हाशिम की दुकान तक ₹9 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण हो रहा था, निरीक्षण में पाया गया सड़क निर्माण में GSB का उपयोग नहीं किया गया, डीएम ने तत्काल इंटरलॉकिंग को उखाड़ कर नए सिरे से JSB डालकर सड़क बनाने के कड़े निर्देश दिए हैं।