6 अक्टूबर को फरियादी नितिनि सिंह पिता चंदन सिंह निवासी उत्तर पतेरी गली नंबर 4 वार्ड 1 थाना सिविल लाइन के द्वारा शिकायत की गई थी कि सिद्धांत सिंह व अमित सिंह के द्वारा बुलट गाड़ी से रात्रि 1 बजे आकर कई घरों की लाइट तोड़ने के साथ अड़ीबाजी करते हुए धमकाया गया था। जिस मामले के आरोपी दोनों युवकों को शिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार की शाम न्यालय में किया पेश।