शिवरीनारायण पुलिस ने गांजा का परिवहन करने वाले आरोपी दिलीप सिंह उर्फ दिलीप चौहान को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 250 ग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी कचंदा गांव का रहने वाला है दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार व्यक्ति गांजा की पुटकी कर बिक्री कर रहा है।