बलरामपुर जिले में ग्रामीणों को आधार कार्ड सेवाओं के लिए अब शहर नहीं जाना पड़ेगा। जिले के ग्राम पंचायत सचिवालयों में आधार केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में 50 ग्राम पंचायत सचिवालयों का चयन किया गया है। इन केंद्रों में आधार कार्ड बनाने, संशोधन और अन्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध होंगी। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय ने जानकारी दी है।