आज हुए तेज बारिश के चलते रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले केशव पुरम एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल के पास सोमवार 3 बजे भोलेनाथ के भूतेश्वर मंदिर के पीछे की दीवार अचानक ने भरभरा कर गिरी गई। ग़रीमत रही की किसी को चोट नहीं आई लेकिन आसपास खड़े कई वाहन जिससे कि दब गए एवं क्षतिग्रस्त हो गए साथ ही बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली आपूर्ति हुई बाधित गई।