24 अगस्त 2025 दिन रविवार को 12 बजे जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम बोरे निवासी स्व. विद्याधर चौहान की बेटी जया चौहान ने समाज की परंपरा तोड़कर पिता की अंतिम इच्छा पूरी की। 12 अगस्त को पिता के निधन के बाद जया ने बेटे की तरह सभी रस्में निभाईं। उन्होंने सर मुंडवाकर पिंडदान किया और अस्थि विसर्जन की जिम्मेदारी भी अपने कंधों पर ली।