बेरमो प्रखंड अंतर्गत खासमहल केएमपी स्टोर के पीछे CISF ने सोमवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर CISF कमाण्डेंट लक्ष्मीनारायण चौधरी के निर्देशानुसार प्रभारी आसूचना ने स्ट्राईकिंग रिर्जव और क्यूआरटी टीम को समाहित करते हुए त्वरित छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त टीम बीएंडके।