भदोही पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना चौरी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹5,000 का इनामी बदमाश पंकज यादव पुत्र नंद किशोर यादव (निवासी गोलईपुर, थाना चौरी) को गाजीपुर के बहौरा गांव से गिरफ्तार किया। पंकज अपने गैंग लीडर आकाश चौधरी के साथ मिलकर घरों व दुकानों में सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।