जिला कांगडा में नशे की रोकथाम संबंधी एक बैठक का आयोजन शनिवार को 12 बजे अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में कहा कि नशे की समस्या से निपटने के लिए परिवार, समाज और प्रशासन को मिलकर कार्य करना होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागों को नशा मुक्ति अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए संयुक्त प्रयास करने के निर्देश दिए।