पिपरई निवासी अजयपाल ने मंगलवार को दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन सौंपकर स्वयं व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई।आवेदन में उन्होंने बताया कि 27 मार्च 2021 को पिपरई पेट्रोल पंप पर उनके पिता राजेन्द्र यादव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुंगावली कोर्ट ने 1 अगस्त को उम्रकैद की सजा सुनाई है। लेकिन दो आरोपी सुंदर और विक्रम फरार है।