राष्ट्रीय राजमार्ग कांडा विजयपुर चौकोड़ी सड़क तहसील भवन के समीप में इन दिनों हररोज मलबा आने से यातायात हो रहा बाधित दो जनपदों को आपस में जोड़ने वाली सामरिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण सड़क जो उपजिलाधिकारी कार्यालय के समीप में खस्ताहाल स्थिति में सुधलेवा कोई नहीं ट्रक फंसने से घंटों लगा जाम जेसीबी ने हटाया ट्रक खोला मार्ग राहगीर भी परेशान।