लखनऊ के ऐतिहासिक रिफा-ए-आम क्लब को अतिक्रमण से मुक्त कराने की दिशा में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। आज मंगलवार की दोपहर 12:45 के लगभग भारी पुलिस बल और कई बुलडोज़रों के साथ पहुंची एलडीए की टीम ने अवैध कब्जेदारों को हटाने का अभियान शुरू किया। जैसे ही एलडीए की टीम क्लब परिसर में दाखिल हुई, मौके पर तनावपूर्ण हालात बन गए।