कालापीपल कृषि उपज मंडी में प्याज न्यूनतम ₹200 से लेकर अधिकतम 1050 रुपए प्रति क्विंटल बिका, मॉडल भाव ₹900 रहा,आवक 1165 कट्टे रही। इसके साथ ही लहसुन न्यूनतम ₹1700 से लेकर अधिकतम 5400 रुपए प्रति क्विंटल बिकी ,मॉडल भाव 4400 रहा,आवक 500 कट्टे रही। बता दे कालापीपल में पिछले दिनों की तुलना गुरुवार को प्याज के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई।