भीम विधायक ने कालादेह पंचायत क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात: 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास। भीम विधायक हरि सिंह रावत ने एक भव्य समारोह में करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले 13 बड़े विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।