पुष्कर के ग्रामीण अंचल मे चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही ।बासेली में दो बड़ी नकबजनी के बाद चोरों ने बीती रात फिर से तिलोरा के पूर्व सरपंच गोपीसिंह रावत के घर में खिड़की तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया।पंद्रह दिन में दो बड़ी वारदातों के नही खुलने और लगातार हो रही वारदातों से आज बासेली सहित आसपास के ग्रामीणों का सब्र टूट गया ।