नगर सिरसागंज में जैन धर्म के पावन पर्यूषण पर्व के समापन एवं क्षमावाणी पर्व के उपलक्ष में मंगलवार को आकर्षक स्वर्ण रजत रथ पर भगवान महावीर स्वामी जी की मूर्ति विराजमान कर रथ यात्रा बड़े धूमधाम से श्रद्धा भाव के साथ निकाली गई। जगह जगह भगवान की आरती उतारकर पूजन किया गया। रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल जैन समाज के लोगों में भारी उत्साह था।